पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर जाना जाएगा आईएआरआई-असम : तोमर
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर जाना जाएगा आईएआरआई-असम : तोमर
नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई)गोगामुख, असम के परिसर का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि आईएआरआई असम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर जाना जाएगा।
तोमर ने कहा कि इस संस्थान की स्थापना से इलाके में कृषि से संबंधित अनुसंधान व कृषि शिक्षा के माध्यम से पूर्वोत्तर के राज्यों- अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा एवं सिक्किम में कृषि के क्षेत्र में विकास सुनिश्चित होगा जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना है।
उन्होंने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रही है, जिससे वर्ष 2050 में जब देश की आबादी काफी बढ़ जाएगी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां भी रहेंगी, तब भी हमारा कृषि क्षेत्र मजबूत रहे और खाद्यान्न का भरपूर भंडार बना रहे।
उन्होंने कहा कि पूसा जैसे संस्थान रांची व असम में खोलने का फैसला हुआ था और तय समय-सीमा में ही इन दोनों का लोकार्पण हो गया है।
तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर के निवासियों की चिंता करते हुए उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही आत्मीयता के साथ जोड़ने की कोशिश की है।
कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सवार्नंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है। उन्होंने असम में आईएआरआई की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
पीएमजे/जेएनएस
Created On :   25 Sept 2020 11:31 PM IST