पार्टी अगर दलित को सीएम बनाना चाहती है तो कुर्सी छोड़ने को तैयार : सिद्धारमैया

if party appoint a dalit as CM, I will not object : Siddaramaiah
पार्टी अगर दलित को सीएम बनाना चाहती है तो कुर्सी छोड़ने को तैयार : सिद्धारमैया
पार्टी अगर दलित को सीएम बनाना चाहती है तो कुर्सी छोड़ने को तैयार : सिद्धारमैया

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से दो दिन पहले सीएम सिद्धारमैया ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कर्नाटक में पार्टी किसी दलित को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाती है, तो वे कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उनका यह आखिरी चुनाव था, लेकिन वे राजनीति में बने रहेंगे। सिद्धारमैया का यह बयान जेडीएस की ओर से आए उस बयान के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस को अगर कर्नाटक में समर्थन चाहिए तो वर्तमान सीएम सिद्धारमैया को अपना पद छोड़ना होगा।

गौरतलब है कि कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जा चुके हैं। अब 15 मई का इंतजार है, जब इस चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। हालांकि विभिन्न न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल आ चुके हैं और इनमें हंग असेंबली की संभावना जताई जा रही है। लगभग सभी एग्जिट पोल्स में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिखाया गया है। किसी में बीजेपी तो किसी में कांग्रेस को बढ़त दिखाई जा रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा संभावना कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार बनने की जताई जा रही है। जेडीएस ने भी कांग्रेस के साथ जाने के संकेत दिए हैं। हालांकि जेडीएस ने यह शर्त रखी है कि कांग्रेस को अगर समर्थन चाहिए तो वर्तमान सीएम सिद्धारमैया को अपना पद छोड़ना होगा।

क्या कहा था जेडीएस प्रवक्ता ने
एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में पार्टी प्रवक्ता दानिश अली ने कहा कि अगर कांग्रेस को 100 से कम सीट मिलती है तो ये उसकी जिम्मेदारी है कि वह समर्थन के लिए संवाद करे। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सिद्धारमैया फिर से सीएम न बनाया जाए। सियासी गलियारे में इसके कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जनता दल सेक्युलर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के साथ संभावनाएं टटोल रही है।

Created On :   13 May 2018 9:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story