कंपनी ने तनखा नहीं दी तो कैशियर ने लूट की साजिश रच डाली
नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। लॉकडॉउन में कंपनी द्वारा कैशियर को तनखा देने से इंकार करना बहुत मंहगा पड़ा। कंपनी को सबक सिखाने के लिए कैशियर ने लूट का षडयंत्र रच डाला। पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ करते हुए कैशियर सहित तीन लोग गिरफ्तार कर लिये हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक, गुरुवार को पुलिस को पता चला कि आगरा कैनाल रोड पर मौजूद ईको पार्क के पास दो बदमाशों ने किसी को लूट लिया है। सूचना पाकर कालिंदी कुंज पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को शाम करीब पांच बजे नरेश कुमार बैरवा मिला। उसने पुलिस को बताया कि वो फतेहपुर बेरी इलाके में स्थित रिफाइंड तेल कंपनी में कैश कलेक्शन की नौकरी करता है। घटना वाले दिन शाम को वो कैश कलेक्शन करके लौट रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उससे लाखों रुपये लूट लिये।
पुलिस ने जब मौके की सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें लुटने वाला कैशियर बाइक सवारों के साथ बात करता हुआ नजर आया। इस पर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने कबूल लिया कि लूट की साजिश शिकायतकर्ता ने खुद ही रची थी। क्योंकि लॉकडाउन का बहाना बनाकर कंपनी मालिक उसकी तनखा रोके बैठा था। साथ ही मालिक का व्यवहार भी कर्मचारियों के प्रति बुरा था। पुलिस ने आरोपी कैशियर के दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
-- आईएएनएस
Created On :   16 May 2020 7:30 PM IST