राहुल गांधी के भाषण से प्रभावित होकर गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा इस्तीफा

Impressed by Rahul Gandhis speech, Goa Congress President resigns
राहुल गांधी के भाषण से प्रभावित होकर गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा इस्तीफा
राहुल गांधी के भाषण से प्रभावित होकर गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा कांग्रेस के प्रमुख शांताराम नाइक ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के पास भेज दिया है। इस्तीफा देने के बात नाइक ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण से प्रभावित होकर अपना इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि हाल ही में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी का 84वां महाधिवेशन संपन्न हुआ है। कांग्रेस की तरफ से आयोजित किये गए इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने भाषण देते हुए कहा था कि युवा पीढ़ी को पार्टी नेत्रित्व की कमान अपने हाथ में लेने के लिए आगे आना चाहिए। राहुल की इसी बात से प्रभावित होकर नाइक ने अपना इस्तीफा सौंपा है। इस्तीफे कि एक और कॉपी को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भी भेजा गया है।

युवा नेताओं के लिए रास्ता साफ करते हुए छोड़ा पद 
पत्रकारों से बात करते हुए नाइक ने कहा, "मैं राहुल गांधी के इस भाषण के तुरंत बाद ही अपना इस्तीफा सौंपना चाहता था लेकिन उस समय मैंने खुद को ऐसा करने से रोक लिया। उन्होंने आगे कहा कि वह राज्य के युवा और प्रतिबद्ध नेताओं के लिए आगे का रास्ता करते हुए वह अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं। बता दें कि पिछले 12 मार्च को नाइक ने अपना 71वां जन्मदिन मनाया है। नाइक का नाम कांग्रेस के अग्रिमपंक्ति के दिग्गज नेताओं में शामिल है। वह दो बार राज्यसभा और एक बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं।

नाइक की मांग अगला अध्यक्ष प्रतिबद्ध कांग्रेसी हो 
नाइक ने आगे कहा कि, "मैं यह अपील करना चाहूंगा कि जो भी गोवा कांग्रेस का अगला प्रमुख बने वह प्रतिबद्ध कांग्रेसी हो और उसने कम से कम 10 वर्षों तक पार्टी के लिए काम किया हो। सूत्रों के मुताबिक गुज्राकात के पार्टी प्रमुख भारत सिंह सोलंकी भी अपना इस्तीफा जल्द ही सौंप सकते हैं। बता दें कि नाइक के ही नेतृत्व में कांग्रेस पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। हालांकि कांग्रेस के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत ना होने के कारण BJP ने अन्य पार्टियों से गठबंधन कर मनोहर पर्रिकर को सत्ता की कमान सौंपी थी। 
 

Created On :   20 March 2018 6:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story