दिल्ली में सुधरी एयर क्वालिटी, वीकेंड पर खतरा बरकरार

Improved air quality in Delhi from smog
दिल्ली में सुधरी एयर क्वालिटी, वीकेंड पर खतरा बरकरार
दिल्ली में सुधरी एयर क्वालिटी, वीकेंड पर खतरा बरकरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में स्मोग के कहर से शुक्रवार को लोगों को राहत मिली। दिल्लीवासियों को आज सांस लेने में सहूलियत हुई क्योंकि वायु की क्वालिटी आज लगातार चौथे दिन अच्छी रही।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वैदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने अनुमान व्यक्त किया है कि नमी बढ़ने और सतह के पास प्रदूषण जमा होने से सप्ताह के अंत तक एयर क्वालिटी बिगड़ सकती है। बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 310 आज बहुत ही निचले स्तर पर था। फिर भी यह आंकड़ा कल के 363 की तुलना में कम था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के घंटे दर घंटे ग्राफ के अनुसार दिन में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है लेकिन सप्ताह के अंत तक स्थिति बदल सकती है।

उधर एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर रोक हटा ली है, ट्रकों को राष्ट्रीय राजधानी में घुसने की इजाजत दी गई लेकिन प्रशासन से उनकी आवाजाही पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। वैसे एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषणकारी औद्योगिक गतिविधियों पर रोक नहीं हटाई है। गौरतलब है कि दिल्ली में दिल्ली-NCR में फैले जहरीले प्रदूषण को लेकर SC ने केंद्र सरकार के साथ दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है।

स्मॉग का आप पर असर

  • हवा में मौजूद डस्ट हमारी स्किन की कोशिकाओं में ऑक्सीजन के स्तर को कम कर देता है। 
  • स्किन में ऑक्सीजन की कमी के कारण समय से पहले ही झुर्रियां नजर आने लगती हैं। 
  • साथ ही ये डस्ट में मौजूद फ्री रेडिकल्स स्किन को पूरी तरह से डेमेज करने के साथ कोलेजन को बनने से रोकता है।
  • पॉल्यूशन से सिर्फ झुर्रियां ही नहीं बल्कि स्किन रुखी पड़ जाती है, स्किन पर एलर्जी की वजह से जगह-जगह लाल धब्बे पड़ जाते हैं और कील मुहांसे भी काफी ज्यादा निकलने लगते हैं।

    कैसे करें बचाव
  • रोजाना हर 4 घंटे बाद अपने स्किन पर क्लींजर और टोनर लगाएं। अगर ये मुमकिन ना हो तो, सोने से पहले ये जरूर करें। 
  • जर्म्स से होने वाले इंफेक्शन से बचने के लिए अपने हाथों पर हमेशा सेनिटाइजर लगाएं।
  • अपने चेहरे को बार बार छूनें से बचें।
  • हफ्ते में 2 बार स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें, खासकर जिनकी ऑयली स्किन है।

 

Created On :   17 Nov 2017 11:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story