24 घंटो में 56 फीसदी से ज्यादा बढ़ी कोरोना की रफ्तार, रोजोना मिलने वाले आंकड़े एक लाख से बस इतने कम

संभलिए, कोरोना पैर फैला रहा है 24 घंटो में 56 फीसदी से ज्यादा बढ़ी कोरोना की रफ्तार, रोजोना मिलने वाले आंकड़े एक लाख से बस इतने कम
हाईलाइट
  • ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 2630 पर हंहुच गयी है

 डिजिटलडेस्क,नई दिल्ली।  भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के बाद कोरोना केसों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि बीते 24 घंटे के अंदर देश में 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए केस दर्ज किए गए हैं।

आपको बता दें बीते दिन की तुलना में यह संख्या 56 फीसदी से भी अधिक है। साथ ही कोरोना को नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों मे भी तेजी से इजाफा हुआ है। अब ओमिक्रॉन के मामले भी 2600 के पार पंहुच गए हैं।

इसके साथ ही  ऐक्टिव केसों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए है। आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 24 घंटो में  90 हजार 928 मामले दर्ज किए गए हैं। अब देश के में कोरोना के कुल 2 लाख 85 हजार ऐक्टिव केस हैं। देश के रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है।  रिकवरी दर भी बीते दिन की तुलना पर घटकर 97.81 फीसदी ही रह गई है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 2630 पर पहुंच गयी है। हालांकि, इससे ठीक होनें वाले मरीजों की संख्या 995 हैं। साथ ही आपको बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना के केवल  19 हजार 206 मरीज ही ठीक हुए हैं। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है। दैनिक संक्रमण दर अब 6.43 फीसदी पर पहुंच गई है। देश में अभी तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की कुल संख्या 3 करोड़ 43 लाख 41 हजार के पार हो चुकी है।

 कोरोना संक्रमण के नए केस सबसे ज्यादा पांच राज्यों में देखने को मिल रहे है जिसमें महाराष्ट्र 26,538, पश्चिम बंगाल 14,022 ,दिल्ली 10,665, तमिल नाडु 4,862 केस और केरल 4,801 केस आए हैं। आपको बता दें कोरोना के कुल 90,928 नए केसों में से 66.97 फीसदी केस  केवल पांच राज्यों से आए हैं। 

Created On :   6 Jan 2022 6:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story