CDR मामले में नवाजुद्दीन के भाई से पूछताछ, हासिल की थी पत्नी की कॉल डिटेल

In  CDR case, interrogation of Nawazuddins brother was done
CDR मामले में नवाजुद्दीन के भाई से पूछताछ, हासिल की थी पत्नी की कॉल डिटेल
CDR मामले में नवाजुद्दीन के भाई से पूछताछ, हासिल की थी पत्नी की कॉल डिटेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) मामले में सोमवार को ठाणे पुलिस ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी का बयान दर्ज किया। दरअसल छानबीन में पता चला कि कि वकील रिजवान सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन की पत्नी का CDR शमसुद्दीन के हवाले किया था इसीलिए पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया था।

ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। खबर लिखे जाने तक शमसुद्दीन से पूछताछ जारी थी। बता दें कि ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने इसी साल मार्च महीने में कॉल डेटा रिकॉर्ड के अवैध खरीद फरोख्त के मामले का पर्दाफाश किया था। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें देश की पहली महिला जासूस के नाम तौर पर मशहूर रजनी पंडित और वकील रिजवान सिद्दीकी भी शामिल थे। इस मामले में कई फिल्मी हस्तियों के नाम भी सामने आए थे।
 

Created On :   4 Jun 2018 3:43 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story