सीरिया में IS ज्वॉइन करने वाले केरल के पांच युवक मारे गये

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। केरल के मालाबार में आईएस ज्वाइन करने वाले पांच नागरिक सीरिया में मारे गए हैं। खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक बीते चार महीने से सीरिया में चल रहे संघर्ष में मारे गए आतंकियों में पांच लोग केरल के भी शामिल हैं। इन 5 मौतों को मिलाकर अब तक सीरिया में आईएस के साथ मारे गए आतंकियों में से 10 लोग केरल से है।
सूत्रों के मुताबिक यह लोग सीरिया में आईएस के साथ आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे। केरल कांजीकोडे के रहने वाले युवक की मौत की खबर उसके घर पहुंच गयी है वह बहरीन नौकरी के लिए गया हुआ था। और जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उसने जल्दी से पैसे कमाने की लालच में आईएस ज्वाइन कर लिया।
बताते चलें कि मुहादिस नामक के व्यक्ति की सीरिया के अलेप्पो में मौत हो गई जो मालापुरम जिले का रहने वाला था। उसका परिवार 5 साल पहले वनियामबालम में रहने गया था। खबर के अनुसार वह फरवरी में आतंकी अभियान के खात्मे के दौरान अलेप्पो में मारा गया था।
इनके अलावा कन्नुर और कोझिकोड के रहने वाले दो लोग सीरिया में आतंकी अभियान में मारे गए हैं। पुलिस सर्कल में इन्हें बहरीन ग्रुप के नाम से जाना जाता था। इससे पहले पांच अन्य में केरल निवासी हफीसुद्दीन, मुर्शिद, याहया, शाहजीर और अबु ताहिर आईएस के लिए लड़ते हुए मारे गए थे।
Created On :   2 July 2017 11:58 AM IST