सिंधिया हाउस आग में पीएबी स्कैम के दस्तावेज नष्ट होनी की खबर झूठी- इनकम टैक्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण मुंबई के सिंधिया हाउस में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी। सिंधिया हाउस के थर्ड फ्लोर पर इनकम टैक्स का ऑफिस भी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस ऑफिस में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित दस्तावेज रखे थे जो नष्ट हो गए। लेकिन रविवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर कहा की दस्तावेज नष्ट होने की जानकारी झूठी और गुमराह करने वाली है।
दस्तावेजों को कर दिया गया था स्थानांतरित
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, मीडिया के कुछ तबके में ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा गया है कि मुंबई के सिंधिया हाउस स्थित आयकर दफ्तर में आग लगने से नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की जांच से जुड़े रिकॉर्ड्स/दस्तावेज नष्ट हो गए हैं। ये रिपोर्ट्स पूरी तरह गलत और गुमराह करने वाली हैं। वहीं एक अन्य ट्वीट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा, यह स्पष्ट किया जाता है कि नीरव मोदी/मेहुल चौकसी केस की चल रही जांच से जुड़े रिकॉर्ड्स/दस्तावेजों को पहले ही असेसमेंट प्रोसेस के तहत दूसरी इमारतों में स्थित असेसमेंट यूनिट्स को स्थानांतरित कर दिया गया था। रिकॉर्ड्स के नुकसान होने/नष्ट होने से जुड़ी आशंकाएं गलत है।
News reports appearing in some sections of media alleging that records/documents relating to investigation of Nirav Modi/Mehul Choksi have been destroyed in the Scindia House fire in ITOffice,Mumbai are completely false misdirected @PMOIndia @FinMinIndia @arunjaitley @adhia03
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 3, 2018
It is clarified that records/documents of ongoing investigation of Nirav Modi/ Mehul Choksi case had already been transferred to assessment units housed in other buildings as part of assessment process. Apprehensions of loss/damage to records(Scindia House,ITOffice fire)misplaced
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 3, 2018
तीसरी मंजिल पर लगी थी आग
बता दें कि शुक्रवार को मुंबई के सिंधिया हाउस में भीषण आग लग गई थी। ये आग सिंधिया हाउस की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी। तीसरी मंजिल पर आयकर विभाग का कार्यालय है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। इस इमारत में फंसे 8 लोगों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बचाया था। उस समय आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था।
Created On :   3 Jun 2018 10:25 PM IST