कर्नाटक में IT विभाग ने बरामद किए 4.13 करोड़ रुपए, 2000 और 500 के 97 फीसदी नोट

कर्नाटक में IT विभाग ने बरामद किए 4.13 करोड़ रुपए, 2000 और 500 के 97 फीसदी नोट
कर्नाटक में IT विभाग ने बरामद किए 4.13 करोड़ रुपए, 2000 और 500 के 97 फीसदी नोट

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने है। इन चुनावों से ठीक पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 4.13 करोड़ रुपए बरामद किए है, जिनमे 2,000 और 500 रुपये के 97 फीसदी नोट हैं। इसके अलावा विभाग को 4.52 किलोग्राम सोने की ज्वैलरी भी मिली है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर्नाटक में पिछले करीब तीन हफ्तों से लगातार छापेमारी कर रहा है। छापेमारी के दौरान शनिवार को ये रकम बरामद की गई है।

आयकर महानिदेशक (अन्वेषण) जी. रमेश ने कहा, ‘जब्त किए गए 4.13 करोड़ रुपयों में 2,000 और 500 रुपये के नोटों का मूल्य 4.03 करोड़ रुपये है। इस जब्ती में सबसे ऊपर बेंगलुरु शहर है, जहां से 2.47 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं।’ वहीं बेल्लारी में 55 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। जिस व्यक्ति के पास से ये रकम मिली है उसे ये एक ठेकेदार ने दी थी।

ठेकेदार ने स्वीकार किया कि आयकर चुकाने से बचने के लिए उसने 16 करोड़ रुपये की रकम छिपा कर रखी थी। वहीं उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चौकसी बरती जा रही हैं। रमेश ने कहा, हमने शहर में चौबीसों घंटे काम करने वाला एक नियंत्रण कक्ष खोला है। इसके अलावा सभी 30 जिलों में छापेमारी की टीम बनाई गई है।’ एक अन्य मामले में आयकर विभाग ने 9.51 करोड़ रुपये मूल्य का घरेलू सामान एक गोदाम से बरामद किया है, जो बांटने के उद्देश्य से रखे गए थे।

वहीं इससे पहले आयकर विभाग ने प्रेशर कुकर से भरा एक ट्रक भी पकड़ा था। कुकर की पैकिंग पर कांग्रेस की एक महिला नेता का फोटो छपा था, जो उनके विधानसभा क्षेत्र में बंटवाने के लिए भेजे जा रहे थे। इसके अलावा 18 अप्रैल को कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों से गाड़ियों में जा रहा 31.55 करोड़ कैश, 1.15 लाख लीटर शराब, 30.52 किलो ड्रग्स, 14.492 किलोग्राम सोना और 12.67 लाख रुपये की चांदी भी जब्त की गई थी।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव में अब 1 महीने से भी कम का वक्त बचा है। कर्नाटक में 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी। कर्नाटक राज्य में 224 विधानसभा सीटे हैं। वर्तमान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 37 सीटें हैं। बीजेपी ने चुनावों में 150 सीटों का लक्ष्य तय किया है। 5 सालों बाद सत्ता में वापसी की कोशिश बीजेपी कर रही है।

Created On :   21 April 2018 7:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story