मप्र के बाढ़ग्रस्त जिलों में फसल बीमा की तारीख बढ़ाई जाए : मंत्री

Increase the date of crop insurance in flood-affected districts of Madhya Pradesh: Minister
मप्र के बाढ़ग्रस्त जिलों में फसल बीमा की तारीख बढ़ाई जाए : मंत्री
मप्र के बाढ़ग्रस्त जिलों में फसल बीमा की तारीख बढ़ाई जाए : मंत्री
हाईलाइट
  • मप्र के बाढ़ग्रस्त जिलों में फसल बीमा की तारीख बढ़ाई जाए : मंत्री

भोपाल, 2 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने राज्य के बाढ़ प्रभावित पंद्रह जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तारीख 7 सितंबर तक बढ़ाने की मांग करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बीमा कंपनी को पत्र लिखा है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किए जाना थे। राज्य में हुई बारिश ने पंद्रह जिलों में तबाही मचाई है। इसके चलते किसान फसल बीमा नहीं करा पाए हैं, इसी को लेकर कृषि मंत्री पटेल ने केंद्रीय कृषि मंत्री को बुधवार को पत्र लिखा। पत्र में कहा गया है कि अगस्त के अंतिम दिनों में भीषण बाढ़ से घिरे प्रदेश के पंद्रह जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 7 सितंबर तक आगे बढ़ाया जाए। बाढ़ के कारण किसान बीमा कराने के लिए बैंकों तक नहीं पहुंच सके थे।

मंत्री पटेल ने केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज के साथ ही एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड को अलग-अलग पत्र लिखकर बाढ़ का हवाला देते हुए प्रदेश के 15 जिलों में फसल बीमा की अवधि 7 सितंबर किए जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि कृषकों के बीमांकन के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि थी। इसी दौरान 28 अगस्त से प्रदेश में भारी वर्षा के कारण दक्षिणी हिस्से के 15 जिले बाढ़ से गंभीर रूप से घिर गए। इस संकट के कारण किसान फसल बीमा नहीं ले सके।

मंत्री कमल पटेल ने बाढ़ प्रभावित अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, हरदा, होशंगाबाद, देवास, रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी व अलीराजपुर जिले में फसल बीमा योजना की अवधि बढ़ाने की मांग की है।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   2 Sept 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story