पाक नेशनल डे इवेंट का भारत ने किया बहिष्कार, अलगाववादियों को किया गया था आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में हाई कमीशन में होने जा रहे पाकिस्तान नेशनल डे के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम में कश्मीरी अलगाववादियों को आमंत्रित किया गया था जिस कारण ये फैसला लिया गया है।
एक अधिकारी ने कहा, भारत सरकार ने तय किया है कि नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में पाकिस्तान नेशनल डे इवेंट में किसी भी आधिकारिक प्रतिनिधि को नहीं भेजा जाएगा। भारत सरकार ने यह निर्णय, पाकिस्तान द्वारा ऑल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्णय के कारण लिया है। इससे पहले जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने टेलीफोन पर लंदन में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को लेकर हुर्रियत नेताओं से बात की थी तो भारत ने इसका कड़ा विरोध किया था। 2013 से लेकर अब तक दो बार हुर्रियत नेताओं के साथ पाकिस्तान की बातचीत के चलते शांति वार्ता रद्द हो चुकी है।
बता दें कि हर साल 23 मार्च को पाकिस्तान नेशनल डे का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, लेकिन पाकिस्तान उच्चायोग ने इस साल 22 मार्च को रिसेप्शन आयोजित करने का निर्णय लिया था। एक भारतीय मंत्री आमतौर पर कार्यक्रम में सरकार का प्रतिनिधित्व करता है। पिछले वर्षों में, पाकिस्तान के नेशनल डे के कार्यक्रम में भाग लेने वाले भारतीय राजनीतिक प्रतिनिधियों में विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह और कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर है।
बता दें कि 14 फारवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के जमीन पर पल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। भारत ने इस हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था।
Created On :   22 March 2019 6:32 PM IST