हमें स्पे स में पहुंचाने को तैयार है इसरो
![<![CDATA[India is getting ready to launch man in to space]]> <![CDATA[India is getting ready to launch man in to space]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/india-is-getting-ready-to-launch-man-in-to-space-1040_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:43 AM IST
टीम डिजिटल, श्री हरिकोटा. आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित रॉकेट केंद्र पर इंडिया के सबसे आधुनिक और भारी जियोसिंक्रोनस उपग्रह प्रक्षेपण यान मार्क तीन (जीएसएलवी एमके-3) उड़ान के लिए तैयार है. 200 बड़े हाथियों के बराबर वजन वाला रॉकेट आपको अंतरिक्ष में पहुंचा सकता है. इसरो ने इसके साथ ही विश्व के कई करोड़ डॉलर के प्रक्षेपण बाजार में मजबूत स्थिति बना ली है.
जीएसएलवी-एमके तीन का पहला प्रायोगिक प्रक्षेपण अगर ठीक रहा तो अगले एक दशक में यही रॉकेट हमें स्पेस में पहुंचा सकता है. यह रॉकेट आठ टन वजन ले जाने में सक्षम है. यह इंडिया के दो-तीन अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में ले जा सकता है. सरकार इस प्रोजेक्ट पर तीन-चार अरब डॉलर की राशि खर्च करने की सोच रही है.
Created On :   28 May 2017 7:32 PM IST
Next Story