दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक बना भारत, जानें बाकी देशों का नंबर
- चीन दुनिया का पांचवां हथियार विक्रेता है।
- रूस
- फ्रांस और जर्मनी क्रमश: दूसरे
- तीसरे चौथे पायदान पर हैं।
- इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2013 से 2017 के बीच अकेले भारत ने 12 प्रतिशत हथियार खरीदे हैं।
- कुल खरीदे गए हथियारों में रूस की हिस्सेदारी 62 फीसदी है
- जबकि अमेरिका से 15 फीसद और इजराइल से 11 फीसद हथियार खरीदे गए हैं।
- चीन का सबसे बड़ा ग्राहक पाकिस्तान है जोकि 35 फी
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। हथियार इंपोर्ट करने के मामले में भारत दुनिया के बाकी देशों से ऊपर है। इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2013 से 2017 के बीच अकेले भारत ने 12 प्रतिशत हथियार खरीदे हैं। यही कारण है कि वो दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक बना हुआ है।
गौरतलब है कि भारत में हथियार बनाने की तमाम योजनाओं हैं। इसके बाद भी वो दूसरे देशों से हथियार लेता है। हालही में इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दुनिया के सभी देशों की एक रिपोर्ट तैयार की जो हथियार इंपोर्ट करते हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद खुलासा हुआ है कि पूरी दुनिया में आयात किए गए हथियारो में भारत की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है।
भारत के बाद किन देशों का नंबर
वहीं भारत के बाद इस लिस्ट में सऊदी अरब, मिस्र, यूएइ, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, इराक, पाकिस्तान और इंडोनेशिया जैसे देश हैं।
रूस से सबसे ज्यादा हथियार खरीदे
रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि भारत ने साल 2013-17 के बीच में सबसे ज्यादा हथियार रूस से खरीदे हैं। कुल खरीदे गए हथियारों में रूस की हिस्सेदारी 62 फीसदी है, जबकि अमेरिका से 15 फीसद और इजराइल से 11 फीसद हथियार खरीदे गए हैं। वहीं भारत ने अमेरिका से 2013-17 के बीच 97000 करोड़ से ज्यादा के हथियार खरीदे हैं जो कि साल 2008 से 2012 के मुकाबले 557 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि भारत के हथियार खरीद में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
हथियार विक्रेता में चीन 5वें, अमेरिका टॉप पर
इधर, बात की जाए सबसे बड़े हथियार विक्रेता की तो उसमें अमेरिका का दबदबा कायम है। रूस, फ्रांस और जर्मनी क्रमश: दूसरे,तीसरे चौथे पायदान पर हैं। चीन की बात करें तो वो दुनिया का पांचवां हथियार विक्रेता है। बता दें कि चीन का सबसे बड़ा ग्राहक पाकिस्तान है जोकि 35 फीसदी हथियार लेता है, वहीं बांग्लादेश 19 फीसदी हथियार लेता है।
Created On :   13 March 2018 10:41 AM IST