भारत-पाक के बीच हुई फ्लैग मीटिंग, BSF बोली-उकसाया तो मिलेगा जवाब

India-Pak flag meeting BSF said we give answer of provocation
भारत-पाक के बीच हुई फ्लैग मीटिंग, BSF बोली-उकसाया तो मिलेगा जवाब
भारत-पाक के बीच हुई फ्लैग मीटिंग, BSF बोली-उकसाया तो मिलेगा जवाब
हाईलाइट
  • इन हालातों के बीच बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सोमवार शाम को फ्लैग मीटिंग हुई।
  • इस मीटिंग में दोनों ही पक्ष सीमा पर शांति बनाए रखने और फायरिंग रोकने पर सहमत हुए।
  • दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर आंतकी ग्रेनेड हमला कर रहे हैं।
  • पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पर सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पर सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है। दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर आंतकी ग्रेनेड हमला कर रहे हैं। इन हालातों के बीच बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सोमवार शाम को फ्लैग मीटिंग हुई। इस मीटिंग में दोनों ही पक्ष सीमा पर शांति बनाए रखने और फायरिंग रोकने पर सहमत हुए।

 

बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर्स बातचीत के लिए तब तैयार हुए जब बीएसएफ ने सीमापार से पिछले 4 दिनों से हो रही गोलीबारी और गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और उनकी कई चौकियों को ध्वस्त कर दिया। बीएसएफ और पाक रेंजर्स की सेक्टर कमांडर स्तर की यह बैठक शाम साढ़े 5 बजे हुई।

 

21 जून को होगी अगली बैठक

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा, आज की बैठक से दोनों ही पक्षों के सीमावर्ती गांवों में फायरिंग-मुक्त माहौल बनाने में मदद मिलेगी। दोनों फोर्सेज के बीच विश्वास पैदा करने के लिए बातचीत को हर स्तर पर जारी रखने पर सहमति दी। बैठक में पाकिस्तान ने कहा कि वह सीमापार फायरिंग की शुरुआत नहीं करेंगे, जिस पर बीएसएफ ने कहा कि वह सिर्फ उकसावे के बाद जवाबी कार्रवाई करेगी। दोनों ही पक्षों ने 21 जून को अगली सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक बुलाने का फैसला लिया।
 

 

अब तक 1,252 बार सीजफायर का उल्लंघन

इससे पहले 29 मई को पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत और पाक के बीच डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशंस) स्तर की बातचीत हुई थी। इस साल जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। 1 जनवरी से 31 मई के बीच जम्मू-कश्मीर में 1,252 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान ने 300 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया। बीते रविवार को भी जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवानों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।  

पाक सेना ने दी धमकी

वहीं पाकिस्तान की सेना ने कहा है कि जब डिप्लोमसी फेल होती है तभी जंग होती है। पाक सेना ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारे डिफेंस और शांति की कोशिशों को हमारी कमजोरी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। हालांकि पाक आर्मी ने यह भी कहा कि भारत के साथ किसी प्रकार के जंग की फिलहाल कोई संभावना नहीं है, क्योंकि दोनों ही देश परमाणु संपन्न हैं। महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं। 

 

Created On :   4 Jun 2018 10:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story