INDO-PAK MEET: बैंकॉक में दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों की सीक्रेट मीटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की तल्खियों के बीच दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सीक्रेट मीटिंग की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंडियन नेवी के पूर्व ऑफिसर कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी से हुई विवादास्पद और अमानवीय मुलाकात के एक ही दिन बाद ही 26 दिसंबर को बैंकॉक में ये मीटिंग हुई है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल नासिर खान जांजुआ (रिटायर्ड) की मुलाकात थाईलैंड में हुई। इस मुलाकात का जाधव के मामले से कोई लेना देना नहीं है। दिसंबर की शुरुआत में ही मीटिंग की तारीख डिसाइड कर ली गई थी।
भारत-पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक इस मायने में अहम है कि इससे ठीक पहले पाक एनएसए जांजुआ ने 18 दिसंबर को कहा था कि दक्षिण एशिया में परमाणु युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। कोई भी गलती इस क्षेत्र में अशांति की स्थिति ला सकती है।
इस मुलाकात के बाद जांजुआ ने गुरुवार को पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से भी उनके आवास पर करीब पांच घंटे लंबी बैठक की। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, पड़ोसी देशों से संबंध और आतंकवाद पर चर्चा हुई।
भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक तीसरे देश में मीटिंग कोई नयी बात नहीं है। दिसंबर 2015 में भी दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच बैंकॉक में मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग की भी जानकारी मीडिया को पहले नहीं दी गई थी। इस बैठक के कुछ ही दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी नवाज शरीफ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने अचानक लाहौर पहुंच गये थे।
Created On :   31 Dec 2017 3:30 PM IST