पाक ने किया था सुखोई-30 को मार गिराने का दावा, भारत ने किया सिरे से खारिज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को पाकिस्तान के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि एरियल कॉम्बेट के दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एयरक्राफ्ट को मार गिराया था। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ये दावा कर भारतीय वायुसेना द्वारा उसके एफ-16 विमान को मार गिराए जाने को छिपाना चाहता है।
पाकिस्तान वायु सेना के साथ एरियल कॉम्बेट की डिटेल शेयर करते हुए मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी जेट की घुसपैठ का जवाब देने के लिए भेजे गए सभी सुखोई-30 विमान सुरक्षित रूप से वापस आ गए थे। रक्षा मंत्रालय ने कहा, 27 फरवरी 2019 की सुबह, हमारा एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से अलर्ट था। इस दौरान पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमानों ने भारतीय एयर स्पेस में घुसपैठ की कोशिश की। इसका जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से, मिराज-2000, सुखोई-30 और मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट को भेजा गिया। भारतीय वायुसेना के विमानों को देखकर पाकिस्तान को हड़बड़ी में अपने विमान वापस लेने पड़े। इस जल्दबाजी में वह सही निशाना लगाने में भी असफल रहे।
मंत्रालय ने कहा, कॉम्बेट के दौरान पाकिस्तान द्वारा एफ-16 का उपयोग और अमरैम मिसाइलों के कई लॉन्च को देखा गया था। पाकिस्तान की मिसाइलों को भारत के सुखोई-30 ने गिरा दिया। जम्मू-कश्मीर को राजौरी में इस मिसाइल के टुकड़े भी मिले थे जिसमें एक नागरिक को चोट आई थी। मंत्रालय ने कहा इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भारतीय वायुसेना द्वारा पहले ही जारी की जा चुकी है।
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी और जैश के ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इस कार्रवाई से पाक बौखला गया था और उसने भारतीय सीमा में घुसकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम करते हुए भारत का मिग-21 विमान क्रैश हो गया था हालांकि मिग-21 के पायलट ने इससे पहले पाकिस्तान के F-16 को ढेर कर दिया था। इस संघर्ष के दौरान भारतीय पायलट ने खुद को प्लेन से इजेक्ट कर लिया था और उन्होंने पेराशूट से पीओके में लैंड किया था।
Created On :   6 March 2019 12:45 AM IST