भारत-अमेरिका संबंध जन केंद्रित : मोदी

India-US relations are mass-centric: Modi
भारत-अमेरिका संबंध जन केंद्रित : मोदी
भारत-अमेरिका संबंध जन केंद्रित : मोदी
हाईलाइट
  • भारत-अमेरिका संबंध जन केंद्रित : मोदी

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों पर जोर दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र के कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाते हैं और वे जन संचालित और जनकेंद्रित हैं।

मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और मैं पिछले आठ महीनों में पांच बार मिले हैं। हम अपने संबंधों को व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी स्तर पर बढ़ा रहे हैं। हम अपने देश की सुरक्षा के लिए अपना सहयोग बढ़ा रहे हैं। हमने आतंकवाद से लड़ने व संगठित अपराध से निपटने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाने का फैसला किया है।

मोदी ने कहा, भारत में राष्ट्रपति ट्रंप का अभूतपूर्व व ऐतिहासिक स्वागत किया गया, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच संबंध केवल सरकारों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जन संचालित हैं।

मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध का सबसे महत्वपूर्ण आधार लोगों का लोगों से संपर्क को बताया।

मोदी ने कहा कि पेशेवरों, छात्रों और अमेरिका में भारतीय प्रवासियों ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Created On :   25 Feb 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story