2030 तक एड्स मुक्त होगा भारत! 12 लाख मरीजों का होगा टेस्ट

India will be free from AIDS near 2030! joined hands to end this
2030 तक एड्स मुक्त होगा भारत! 12 लाख मरीजों का होगा टेस्ट
2030 तक एड्स मुक्त होगा भारत! 12 लाख मरीजों का होगा टेस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) ने साल 2030 तक देश से एड्स खत्म करने की कोशिश के तहत मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड से हाथ मिलाया है। इसके तहत अब निजी क्षेत्र की मेट्रोपोलिस कंपनी के देशभर में फैले 525 सेंटर्स में एड्स के मरीजों के वायरल लोड टेस्ट कराए जा सकेंगे। इसके अलावा एड्स के मरीजों की जल्द पहचान और उनके इलाज के लिए भी सरकार प्रयासरत है।

HIV के मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद
नाको के महानिदेशक डॉ. नरेश गोयल ने बताया मरीजों का पता लगाने और बेहतर इलाज के लिए आठ फरवरी से नाको और मेट्रोपोलिस साथ आएं हैं। इस भागीदारी के जरिए देश में करीब 12 लाख एड्स के मरीजों के टेस्ट किए जाने हैं। वायरल टेस्ट के जरिए यह पता लगाया जाता है कि मरीज पर दवा का असर हो रहा है या नहीं और क्या इलाज में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार के पास टेस्ट के लिए 10 ही मशीनें हैं। देश में एड्स के मरीजों की अनुमानित संख्या 21 लाख के करीब मानी जाती है। हालांकि इनमें से करीब 12 लाख मामले ही सामने आएं हैं। इसलिए हमारी कोशिश है कि निजी भागीदारी की मदद से ज्यादा से ज्यादा मरीजों का टेस्ट किया जा सके।

टेस्ट के लिए टोल फ्री नंबर
डॉ. गोयल ने बताया के एड्स का पता अक्सर शुरूआती पांच-छह सालों में नहीं लगता। इसीलिए जिसे भी शक हो वह आसानी से इसकी जांच करा सके इसके लिए 1097 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। एड्स के मरीजों की जांच और दवा का खर्च सरकार उठाती है। नाको ने लोगों के लिए एक मोबाइल एप भी बनाया है। डॉ गोयल ने कहा कि पोलियो उन्मूलन के बाद सरकार का यह सबसे बड़ा अभियान है जिसके तहत साल 2030 तक देश को एड्स मुक्त करने की कोशिश की जा रही है।

नाको ने मिलाया निजी संस्थान से हाथ
इसके अलावा बताया गया कि इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए साल 2020 तक एड्स के 90 फीसदी मरीजों की पहचान, जांच और इलाज की कोशिश की जा रही है। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुशील शाह ने कहा कि सरकार के साथ इस काम में भागीदारी को लेकर हम उत्साहित हैं और पूरा भरोसा है कि एड्स से लड़ रहे लोगों की जिंदगी में बदलाव ला सकेंगे।

Created On :   12 Feb 2018 9:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story