40,000 करोड़ की हथियार खरीदेगा भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ कमर कस ली है। जंग के हालात में अपनी स्थिति मजबूत रखने के लिए भारतीय सेना ने अब तक की सबसे बड़ी हथियार खरीद योजनाओं में से एक को मंजूरी दे दी है। सेना ने अपने पुराने हो गए तमाम हथियारों को बदलने के लिए 40,000 करोड़ रुपए की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बड़े पैमाने पर लाइट मशीन गन्स, कार्बाइन्स और राइफलों की खरीद की जाएगी।
आधिकारिक सूत्र ने बताया कि 7 लाख राइफलों, 44,000 लाइट मशीन गन्स (एलएमजी) और 44,600 कार्बाइन्स की खरीद का प्रस्ताव फाइनल हो चुकी है और अब रक्षा मंत्रालय इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी थल सेना पर लंबे समय से खरीद प्रस्तावों को मंजूरी देने का दबाव था। ये दबाव तब और बढ़ गया था जब एक वक्त पर ही पाकिस्तान और चीन सीमा पर चिंता और बढ़ गई थी। खतरों को भांपते हुए विदेशों से हथियारों की खरीद के साथ ही रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ को अपने स्तर पर भी लाइट मशीन गन जैसे छोटे हथियार तैयार करने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ ही दिनों में एलएमजी की खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर इन्फर्मेशन जारी की जाएगी।
शुरुआत में 10,000 लाइट मशीन गन्स खरीदने का प्रस्ताव है। इसके अलावा सेना 7.62 एमएम राइफल के स्पेसिफिकेशंस को भी मंजूरी दे दी है।
Created On :   29 Oct 2017 4:08 PM IST