पाक के सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान जख्मी

Indian army personnel injured in Paks ceasefire violation
पाक के सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान जख्मी
पाक के सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान जख्मी
हाईलाइट
  • पाक के सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान जख्मी

श्रीनगर, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर में कुपवारा जिले के माछिल सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के फायरिग कर दी, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया।

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के माछिल सेक्टर में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया। हमारा एक जवान इस गोलीबारी में घायल हो गया। उसकी हालत स्थिर है।

कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए गए युद्धविराम उल्लंघन में हाल के दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान, सीमा पर भारत के नागरिकों को लगातार टारगेट कर रहा है।

सेना ने कहा कि वो भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में पूरा जवाब दे रही है।

एसकेपी

Created On :   28 Sept 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story