भारतीय सीमा में घुसा पाक विमान F-16, भारतीय विमान मिग 21 ने मार गिराया

Indian Army shot down Pakistans F-16 aircraft
भारतीय सीमा में घुसा पाक विमान F-16, भारतीय विमान मिग 21 ने मार गिराया
भारतीय सीमा में घुसा पाक विमान F-16, भारतीय विमान मिग 21 ने मार गिराया
हाईलाइट
  • भारतीय वायुसीमा में घुसे पाकिस्तान के F16 लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया है
  • पाकिस्तान का विमान भारत की सीमा के तीन किलोमीटर अंदर तक घुस आया था

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के F16 लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया है। यह विमान नौशेरा से तीन किलोमीटर दूर पाकिस्तान की ओर लाम घाटी में गिरा। बताया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना के मिग 21 विमान ने F16 का पीछा कर उसे मार गिराया। भारत का ये विमान पायलट अभिनंदन उड़ा रहे थे। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत का मिग 21 ध्वस्त कर दिया गया है। भारतीय पायलट अभिनंदन उनके कब्जे में है। जबकि पाकिस्तानी F16 का पायलट विमान क्रैश होने के बाद पैराशूट से कूदता नजर आया। पाकिस्तानी विमान के घुसपैठ करते हुए विमान का वीडियो भी सामने आया है।

 

 

बता दें कि लगातार हवाई हमले के बाद भारत सरकार ने  जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला में यात्री विमानों की उड़ानें कैंसिल कर दी गई है। देश के कई एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर हैं। अगले आदेश तक विमानों को उड़ने से रोका गया है। इसके अलावा भारत गुजरने वाले सभी इंटरनेशनल उड़ानों को रोक दिया गया है और कई विमानों के रूट बदल दिए गए हैं। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने भी अपने एयरस्पेस से गुजरने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। कई विमानों का रूट भी डायवर्ट किया है। पाकिस्तान दावा किया है कि भारत के लड़ाकू विमान में भारत में घुसने की कोशिश की है। जिन्हें पाक सेना ने मार गिराया है। 

 

Created On :   27 Feb 2019 6:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story