इंडिया की पाक को चेतावनी- नागरिक इलाकों पर हमले नहीं रुके तो गंभीर होंगे परिणाम

Indian Army warns Pakistan Army to stop attack on civilian areas
इंडिया की पाक को चेतावनी- नागरिक इलाकों पर हमले नहीं रुके तो गंभीर होंगे परिणाम
इंडिया की पाक को चेतावनी- नागरिक इलाकों पर हमले नहीं रुके तो गंभीर होंगे परिणाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। भारतीय वायुसेना द्वारा की जैश ए मोहम्मद पर की गई एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाक लगातार गोलीबारी कर रहा है। ऐसे में भारत ने पाक आर्मी को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि नागरिक इलाकों को निशाना ना बनाया जाए। इंडियन आर्मी ने पाक को हिदायत दी है कि अगर हमले नहीं रुके तो परिणाम गंभीर होंगे। 

 


क्या कहा सेना ने
सेना ने एक बयान जारी कर कहा था कि हम पाक आर्मी को चेतावनी देते हैं कि नागरिक इलाकों को निशाना ना बनाया जाए, कुल मिलाकर LOC में हालात फिलहाल शांत हैं। भारतीय सेना के अनुसार बीते 24 घंटों में कृष्णाघाटी और सुंदरबनी क्षेत्र में पाक ने पुलिस चौकियों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर बेवजह भारी कैलीबर के हथियारों से गोलीबारी की थी। जवाब में भारत की तरफ से भी कार्रवाई की गई, इसमें भारत की तरफ से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। 

 

 


भारतीय सेना ने कहा कि एक पेशेवर सेना की तरह हम नागरिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, खासतौर पर LOC के पास। हमारे द्वारा की गई कार्रवाई नागरिक इलाकों से दूर, आतंकवाद और आतंकी ठिकानों के खिलाफ होती है।

 

Created On :   6 March 2019 7:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story