भारतीय मूल की टीवी रिपोर्टर की न्यूयार्क में सड़क दुर्घटना में मौत
- भारतीय मूल की टीवी रिपोर्टर की न्यूयार्क में सड़क दुर्घटना में मौत
न्यूयॉर्क, 20 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी चैनल सीबीएस न्यूयॉर्क की एक युवा भारतीय अमेरिकी रिपोर्टर की मोपेड दुर्घटना में मौत हो गई।
सीबीएस ने रविवार को कहा कि 26 वर्षीय नीना कपूर का शनिवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।
टीवी स्टेशन ने बताया, रिपोर्टर नीना कपूर जून 2019 में टीम में शामिल हुई थीं। वह अपनी मोहक मुस्कान और खबर कहने के विशिष्ट अंदाज के लिए जानी गईं।
न्यूयॉर्क में सीबीएस ऑन-एयर स्टेशन के लिए जमीनी रिपोर्टिग के अलावा उन्होंने सीबीएस न्यूज 24-7 न्यूयॉर्क चैनल के लिए नियमित रूप से तीन राज्यों का क्षेत्रीय समाचार राउंड-अप किया।
उन्होंने सीबीएस में शामिल होने से पहले कनेक्टिकट में चैनल 12 न्यूज के लिए काम किया था।
न्यूज 12 ने एक बयान में कहा, न्यूज 12 के कर्मचारी कपूर को उनकी काम के प्रति अद्भुत नैतिकता के साथ-साथ उनके हास्य और मुस्कराहट के लिए याद कर रहे हैं।
Created On :   20 July 2020 10:30 PM IST