रेलवे का ‘रेल मदद एप’ सफर के दौरान करेगा आपकी मदद, खाने की चीजें बताएगा ‘मेन्यू ऑन रेल’

Indian Railway launches rail madad and menu on rail applications
रेलवे का ‘रेल मदद एप’ सफर के दौरान करेगा आपकी मदद, खाने की चीजें बताएगा ‘मेन्यू ऑन रेल’
रेलवे का ‘रेल मदद एप’ सफर के दौरान करेगा आपकी मदद, खाने की चीजें बताएगा ‘मेन्यू ऑन रेल’
हाईलाइट
  • 'मेन्यू ऑन रेल' एप पर ट्रेन में उपलब्ध खाने की चीजों की जानकारी मिल सकेगी
  • 'रेल मदद' एप पर यात्री रेल संबंधी किसी भी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं
  • भारतीय रेलवे ने लॉन्च किए 'रेल मदद' और 'मेन्यू ऑन रेल' एप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को यात्रियों की सुविधा के लिए दो मोबाइल एप लॉन्च किए हैं। ये एप "रेल मदद" और "मेन्यू ऑन रेल" के नाम से लॉन्च किए गए हैं। "रेल मदद" मोबाइल एप से जहां रेल संबंधी किसी भी शिकायत को दर्ज कराया जा सकेगा। तो वहीं "मेन्यू ऑन रेल" द्वारा सफर के दौरान यात्री खाने-पीने की चीजों के बारे में जानकारी ली जा सकेगी। रेल मंत्रालय की चार साल की उपलब्धियों को लेकर आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेस के दौरान इन दोनों एप को लॉन्च किया गया है। इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेलवे के क्षेत्र में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और रेलवे व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर संबोधन दिया।

 


मोबाइल से कर सकेंगे खाने का आर्डर 
यात्रियों को खाने की सुविधा का ध्यान रखते हुए यह एप लॉन्च किया गया है। "मेन्यू ऑन रेल" एप की मदद से यात्री यह जान पाएंगे कि ट्रेन में खाने के लिए क्या-क्या उपलब्ध है। खाने की चीजों के साथ-साथ उनकी कीमत भी इसमें शो होगी।

मदद के लिए हाजिर है रेल मदद एप

यह एप रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए लॉन्च किया है। रेलवे से जुड़ी किसी भी शिकायत को यात्री इस एप पर दर्ज करा सकते हैं। इस एप की सहायता से यात्री को तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही रेलवे अब यात्रियों की मदद करने के लिए कैप्टन की भी तैनाती करने जा रहा है। कैप्टन के हाथ में ट्रेन की सफाई, सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को अक्सर एसी, पंखे, लाइट व शौचालय संबधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेल मंत्री ने कैप्टन की तैनाती करवाकर रेल यात्रियों को एक नई सुविधा दी है।

 

 





 

Created On :   11 Jun 2018 3:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story