भारतीय युवा कांग्रेस ने कृषि बिल के विरोध में संसद के बाहर किया प्रदर्शन

Indian Youth Congress protests outside Parliament in protest against agriculture bill
भारतीय युवा कांग्रेस ने कृषि बिल के विरोध में संसद के बाहर किया प्रदर्शन
भारतीय युवा कांग्रेस ने कृषि बिल के विरोध में संसद के बाहर किया प्रदर्शन
हाईलाइट
  • भारतीय युवा कांग्रेस ने कृषि बिल के विरोध में संसद के बाहर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। संसद में विपक्ष द्वारा कृषि विधेयक का विरोध किए जाने बाद मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संसद के बाहर घेराव कर विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनावस बी.वी. की अगुवाई में संसद भवन के बाहर जुटे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधेयक को किसान विरोधी करार देते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।

प्रदर्शन के दौरान श्रीनिवास ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार युवाओं और किसानों के खिलाफ है।

उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार कुछ चुनिंदा उद्योगपति दोस्तों के लिए पूरे देश के लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में किसान विरोधी कानून पारित किया गया है और अगर इन जन-विरोधी कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है, तो सड़कों पर उग्र विरोध और सत्याग्रह किया जाएगा।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   22 Sept 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story