भारत के DGMO ने पाकिस्तान को चेताया, जवाब देने का हक़ जताया 

Indias DGMO warns to Pakistan, says we have right to react
भारत के DGMO ने पाकिस्तान को चेताया, जवाब देने का हक़ जताया 
भारत के DGMO ने पाकिस्तान को चेताया, जवाब देने का हक़ जताया 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय थलसेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने पाकिस्तान को साफ़ स्वरों में कह दिया कि भारतीय सेना किसी भी प्रकार की नुकसान करने वाली घटना पर कर्रवाई करने का अधिकार रखते हैं। टेलीफोन पर की गई इस बातचीत में भारतीय DGMO लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को बताया कि पाक अग्रिम चौकियों के समर्थन से ही सीमा पार से हमारे देश में लगातार घुसपैठ हो रही है। जिससे की भारत के सीमाई क्षेत्रों की शांति व्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ता है।

टेलीफोन पर इस बातचीत के दौरान पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने जम्मू सेक्टर में भारतीय थलसेना द्वारा पाकिस्तानियों को निशाना बनाए जाने की बात कही। वहीं भट्ट ने जवाब देते हुए पाकिस्तानी रेंजरों पर सीजफायर की शुरुआत करने का आरोप लगाया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि BSF के जवानों ने सिर्फ उसका उचित जवाब दिया है।

भारतीय सेना ने कहा कि, हमारी थलसेना नियंत्रण रेखा के पास अमन-चैन कायम रखना चाहेगी, लेकिन पाकिस्तान का रुख भी ऐसा होना चाहिए। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर करने की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। वहीं भारतीय सेना भी पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने का पूरा प्रयास कर रही है।

 

Created On :   22 Sept 2017 9:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story