लेह में खुलेगा देश का सबसे ऊंचा पासपोर्ट केन्द्र

Indias highest passport center to open in Leh
लेह में खुलेगा देश का सबसे ऊंचा पासपोर्ट केन्द्र
लेह में खुलेगा देश का सबसे ऊंचा पासपोर्ट केन्द्र

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय जल्द ही जम्मू-कश्मीर के लेह में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने जा रहा है. लेह में खुलने वाला यह केन्द्र भारत का सबसे ऊंचा पासपोर्ट केन्द्र होगा. इसकी ऊंचाई समुद्रतल से 11500 फीट होगी. विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लेह में अभी पायलट प्रॉजेक्ट चलाया जा रहा है. जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने कुछ समय पहले डाक विभाग के साथ मिलकर मुख्य डाकघरों में 86 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का फैसला लिया था. इन्हीं 86 पासपोर्ट सेवा केन्द्र में लेह को भी चुना गया है. 86 प्रस्तावित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्रों में 53 ऑपरेशनल हो चुके हैं.

Created On :   15 Jun 2017 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story