डिफेंस एक्सपो में स्वदेशी हथियारों की रहेगी धूम

Indigenous weapons will be booming at Defense Expo
डिफेंस एक्सपो में स्वदेशी हथियारों की रहेगी धूम
डिफेंस एक्सपो में स्वदेशी हथियारों की रहेगी धूम
हाईलाइट
  • डिफेंस एक्सपो में स्वदेशी हथियारों की रहेगी धूम

लखनऊ, 4 फरवरी (आईएएनएस)। यहां बुधवार से डिफेंस एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें स्वदेशी हथियार की धूम रहेगी। हथियारों के सबसे बड़े मेले में देश के कई बड़े रक्षा उत्पाद भी नजर आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार(पांच फरवरी) को इस पांच दिवसीय मेगा शो का उद्घाटन करेंगे।

एक्सपो में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) के विकसित रणनीतिक और सामरिक हथियार प्रणालियों, रक्षा उपकरणों और तकनीक का पांच फरवरी से नौ फरवरी तक प्रदर्शन किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में पहली बार होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में करीब एक हजार कंपनियां अपने हथियार,रक्षा उपकरण और तकनीक का प्रदर्शन करेंगी।

इस मेले में भारत में बने धनुष तोप से लेकर तेजस जेट तक का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें दुनिया भर की दिग्गज कंपनियां अपनी सैन्य तकनीक का प्रदर्शन करके भारतीय सेनाओं को खरीद के लिए रिझाने की कोशिश करेंगीं।

डिफेंस एक्सपो में भारत तथा विदेश की छोटी-बड़ी कंपनियां भी हथियारों का प्रदर्शन करने को तैयार हैं।

इसके अलावा डीआरडीओ सहित देश के लिए रक्षा उत्पाद बनाने और रिसर्च करने वाली एजेंसियां और कंपनियां स्वदेशी का गौरव बढ़ाते हुए अपने हथियार का प्रदर्शन करेंगी।

इस दौरान आठ प्रौद्योगिकी समूह- एरोनॉटिकल सिस्टम्स, आर्मामेंट एंड कॉम्बैट इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन सिस्टम्स, लाइफ साइंसेज, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस एंड कम्प्यूटेशनल सिस्टम्स मिसाइल और स्ट्रैटजिक सिस्टम्स से लेकर नौसेना प्रणाली और मटेरियल और सिस्टम विश्लेषण व मॉडलिंग का कौशल दिखेगा।

थल सेना के हथियारों में पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और धनुष तोप के अलावा इंटीग्रेटेड मल्टीफंक्शन साइट, स्मॉल आर्म्स एडवांस्ड होलोग्राफिक साइट, आई सेफ लेजर, नाइट विजन डिवाइसेज, बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम, लेजर ऑर्डिनेंस डिस्पोजल सिस्टम, लेजर डैजलर्स का भी प्रदर्शन होगा।

रक्षा मंत्रालय की जन सम्पर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने मंगलवार को यहां बताया, डिफेंस एक्सपो में भागीदारी के लिए 989 से अधिक कंपनियों ने अब तक अपना पंजीकरण करा लिया है। इनमें यूएसएए, ब्राजील, फ्रांस और नार्वे समेत कई देशों की 165 कंपनियां भी शामिल हैं।

सिन्हा ने बताया, लखनऊ में आयोजित हो रहा यह मेगा इंवेंट डिफेंस एक्सपो का 11वां संस्करण है। इसके पहले वर्ष 2018 में इसका दसवां संस्करण चेन्नई में आयोजित हुआ था। चेन्नई के डिफेंस एक्सपो में कुल 702 कंपनियों की भागीदारी हुई थी, जबकि यहां के लिए अभी ही 989 कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं।

Created On :   4 Feb 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story