हवा में टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो-एयर डेक्कन के प्लेन

IndiGo, Air Deccan planes avert midair mishap over Dhaka
हवा में टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो-एयर डेक्कन के प्लेन
हवा में टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो-एयर डेक्कन के प्लेन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एयर डेक्कन और इंडिगो के विमान हवा में टकराने से बाल-बाल बच गए। समय रहते अगर दोनों विमानों के पायलट को एक स्वचालित चेतावनी प्रणाली से विमानों के आमने-सामने होने की सूचना न मिली होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। ये घटना 2 मई को बांग्लादेश के हवाई क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक इंडिगो का कोलकाता से अगरतला जा रहा विमान 6E892 और एयर डेक्कन का अगरतला से कोलकाता आ रहा विमान DN 602 बांग्लादेश के हवाईक्षेत्र में खतरनाक तौर पर एक-दूसरे के बेहद नजदीक आ गए थे। इस घटना की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है दोनों विमानों की दूरी केवल 700 मीटर ही रह गई थी।

बताया जा रहा है कि डेक्कन का विमान अगरतला की ओर उतर रहा था और 9,000 फुट की ऊंचाई पर था जबकि इंडिगो का विमान उड़ान भर रहा था और 8,300 फुट की ऊंचाई पर था। इस दौरान विमान में लगे टीसीएएस ने दोनों पायलटों को चेतावनी दी। जिसके बाद पायलट विमान को सुरक्षित दूरी पर ले गए।

बता दें कि टीसीएएस विमान में लगा एक उपकरण है जो पायलटों को विमान की पहुंच के दायरे में एयर ट्रैफिक की जानकारी देता है। इंडिगो के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है और नियामक घटना की जांच कर रहा है। डेक्कन से संपर्क करने पर अधिकारी ने कहा कि यह ‘एयरप्रॉक्स’ की घटना है जिसकी जांच की जा रही है।

एयरप्रॉक्स से आशय ऐसी स्थिति से होता है जब दो विमान एक मानक दूरी का उल्लंघन करते हुए ज्यादा नजदीक आ जाते हैं।       

Created On :   11 May 2018 9:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story