जेट ब्लास्ट के कारण , इंडिगो एयरलाइंस की खिड़की का कांच टूटा, पांच घायल

indigo bus-glass brokena after jet blast from a spicejet flight 5 passengers injured
जेट ब्लास्ट के कारण , इंडिगो एयरलाइंस की खिड़की का कांच टूटा, पांच घायल
जेट ब्लास्ट के कारण , इंडिगो एयरलाइंस की खिड़की का कांच टूटा, पांच घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों को ले जा रही Indigo बस की खिड़की का शीशा टूट गया। इस हादसे में 5 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को एयरपोर्ट क्लीनिक ले जाया गया और उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब Spice जेट का विमान लैंड करने के बाद टैक्सी वे पर जा रहा था। Spice जेट के पायलट ने जैसे ही इंजन चालू किया, इसके जेट ब्लास्ट के कारण पास से गुजर रही Indigo बस की फ्रंट विंडो का कांच टूट गया।

Indigo ने अपने बयान में कहा, “Indigo कोच नंबर 34 टैक्सी बे 17 पर खड़ा किया गया था। इसके जरिए दिल्ली-मुंबई जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E-191 तक यात्रियों को पहुंचाना था। ठीक इसी समय हवाई अड्डे पर Spiceजेट का विमान SG-253 अपने निर्धारित बे पर आ रहा था। Spice जेट से हुए जेट ब्लास्ट के बाद Indigo की खिड़की का शीशा टूट गया।”

Indigo के प्रवक्ता ने बताया कि कोच के आगे की तरफ की दांयीं खिड़की का कांच ब्लास्ट के प्रभाव से टूट गया। इस घटना में घायल हुए पांच यात्रियों को हवाई अड्डे के क्लीनिक में ले जाया गया।  इस मामले की जांच उड्डयन निगरानी संस्था नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) कर रही है। 

Created On :   8 July 2017 4:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story