स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में हो सकता है आतंकी हमला, अलर्ट जारी
- आतंकी साजिश को अंजाम दे सकते है जैश के आतंकी।
- जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी दिल्ली में हुए दाखिल।
- स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में खुफिया एजेंसियों का अलर्ट।
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। खुफिया एंजेसियों के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में बड़ा हमला करने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक जैश के 4 आतंकी इस वक्त देश में हैं। उन्हें आतंकी संगठन जैश ने जम्मू-कश्मीर के रास्ते जुलाई में दिल्ली भेजा था। इनमें से एक पेशावर का रहने वाला है। ये आतंकी दिल्ली में दाखिल हो चुके हैं। हमले की फिराक में दिल्ली इन आतंकियों के पीछे जैश कमाडंर इब्राहिम पंजाबी का हाथ बताया जा रहा है।
Security has been beefed up in Delhi ahead of #IndependenceDay. Visuals from Red Fort. pic.twitter.com/D3MQ4Aix4y
— ANI (@ANI) August 13, 2018
स्वंतत्रता दिवस के मौके पर किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अपनी निगरानी बनाए हुए है। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल को यह इनपुट दिया है जिसके बाद सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है। दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर हर आने-जाने वाले की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा लाल किला, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती भी बढ़ाई गई है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने कश्मीर के लोगों के लिए धमकी भरा एक फरमान जारी किया है। हिजबुल ने धमकी दी है कि अगर कोई भी कश्मीरी बच्चा स्वतंत्रता दिवस के किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुआ तो अंजाम बहुत बुरा होगा। एक ओर जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा हुआ है, वहीं इस धमकी के बाद कश्मीर के लोग दहशत में हैं। हिजबुल ने धमकी भरे पोस्टर में लिखा है कि अगर हमारी बात को नहीं माना गया तो उसका अंजाम काफी बुरा होगा।
Security has been beefed up in Delhi ahead of #IndependenceDay. Visuals from Khan Market. pic.twitter.com/RGSu2SWRbb
— ANI (@ANI) August 13, 2018
हिजबुल मुजाहिद्दीन ने खुली चुनौती में कहा कि बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों को भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं भेजना चाहिए। पोस्टर में सभी माता-पिता से अपील की गई है कि वह अपने बच्चों को 15 अगस्त को होने वाली परेड और कार्यक्रमों में शिरकत करने से रोकें। हिजबुल ने पोस्टर में लिखा कि हमारे नोटिस में आया है कि कुछ लोग अपने निजी लाभ के लिए अपने ही भाइयों को दबाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पोस्टर में लिखा गया है, "हम सभी अभिभावकों को यह सूचित करना चाहेंगे कि वे भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने बच्चों को न भेजें। किसी भी तरह से ऐसी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूलों और कॉलेजों के प्रमुख हमारे भाई बहनों को इन समारोह में शामिल होने के लिए बाध्य कर रहे हैं, उन्हें गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा।
#JammuAndKashmir: Security has been heightened across the state ahead of #IndependenceDay2018, visuals from Jammu. pic.twitter.com/XVVOIAWDfo
— ANI (@ANI) August 14, 2018
Created On :   14 Aug 2018 8:14 AM IST