समुद्र के रास्ते भारत आ रहे हैं 15 आईएस आतंकी, अलर्ट जारी

Intelligence report : 15 IS terrorists are coming to India by sea
समुद्र के रास्ते भारत आ रहे हैं 15 आईएस आतंकी, अलर्ट जारी
समुद्र के रास्ते भारत आ रहे हैं 15 आईएस आतंकी, अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। पड़ोसी देश श्रीलंका के बाद अब भारत भी आतंकियों के रडार पर है। खूफिया एजेंसियों ने भारत में IS हमले की चेतावनी जारी की है। एजेंसियों द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि समुद्र के रास्ते करीब 15 आतंकी भारत की तरफ बढ़ रहे हैं। आतंकी आपदा से बचने के लिए केरल पुलिस ने तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकी नाव में सवार होकर लक्षद्वीप के लिए निकले हैं। गौरतलब है कि बीते 21 अप्रैल को आतंकियों ने ईस्टर के मौके पर कई चर्च और होटलों को निशाना बनाया था, इन सिलसिलेवार धमाकों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

केरल में हैं IS समर्थक
बीते अप्रैल माह में श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद से केरल में अलर्ट जारी है। खूफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट जारी कर कहा कि केरल में IS समर्थकों की मौजूदगी अब भी है। बता दें कि ईस्टर पर धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकी हमले से पहले केरल में ही रुके थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह के अलर्ट हमेशा मिलते रहते हैं, चूंकि इस बार एजेंसिय़ों ने आतंकियों की संख्या का भी खुलासा किया है इसलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Created On :   26 May 2019 7:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story