PNB घोटाले में गिरफ्तार ऑडिटर 13 मार्च तक CBI हिरासत में

Internal auditor at Mumbai branch sent to police custody till March 13
PNB घोटाले में गिरफ्तार ऑडिटर 13 मार्च तक CBI हिरासत में
PNB घोटाले में गिरफ्तार ऑडिटर 13 मार्च तक CBI हिरासत में

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 12,600 करोड़ के घोटाले मामले में गिरफ्तार इंटरनल आडिटर एमके शर्मा को 13 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार ऑडिटर बैंक की ब्रेडी हाउस ब्रांच में पदस्थ था। CBI ने शर्मा को बुधवार को आडिट में कथित गड़बड़ी को लेकर गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने शर्मा को गुरुवार को कोर्ट में न्यायाधीश के सामने पेश किया। जहां सीबीआई की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने शर्मा के हिरासत की मांग की थी। 

बुधवार को किया था गिरफ्तार
सीबीआई ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के इंटरनल चीफ ऑडिटर को गिरफ्तार किया था। ऑडिटर एमके शर्मा के पास पीएनबी के ब्रैडी हाउस ब्रांच के ऑडिटिंग सिस्टम और उससे जुड़े कामों पर निगरानी रखने का काम था। साथ ही किसी भी तरह की अनियमितता के बारे में जोनल ऑडिट ऑफिस को रिपोर्ट करना था। इस मामले में किसी ऑडिटर की यह पहली गिरफ्तारी है। गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में ऑडिटर शर्मा के पेश किया गया। जिसके बाद उसे 13 मार्च तक हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई फिलहाल ऑडिटर से पूछताछ कर रही है। 

नीरव के खिलाफ आग्रह पत्र हो चुका है जारी
वहीं PNB महाघोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को बुधवार को लुकआउट नोटिस/ब्लू कॉर्नर जारी किया गया था। ये नोटिस ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) की गुजारिश पर जारी किया है। इससे पहले मुंबई की विशेष अदालत ने आरोपी नीरव मोदी की विदेश में मोजूद संपत्ति की जांच के लिए 6 देशों को लेटर ऑफ रोगेटरी (LR) यानि आग्रह पत्र जारी किया था। जिन देशों को LR जारी किया गया। उसमें हांगकांग, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, यूके और यूएई शामिल हैं। न्यायाधीश एमएस आजमी ने यह LR ईडी की ओर से दायर आवेदन पर जारी किया था। अदालत के इस आदेश से प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नीरव मोदी की विदेश से जुड़ी संपत्ति की जांच करने में असानी होगी।

 


 

Created On :   2 March 2018 12:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story