गोवा में विवादित न्यूड पार्टी के पोस्टरों की जांच शुरू

Investigation of disputed nude party posters started in Goa
गोवा में विवादित न्यूड पार्टी के पोस्टरों की जांच शुरू
गोवा में विवादित न्यूड पार्टी के पोस्टरों की जांच शुरू

पणजी, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर दो पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिसमें न्यूड पार्टी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसमें उत्तरी गोवा के मोरजिम समुद्र तट के पास असीमित सेक्स का वादा किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा कि विदेशी और भारतीय महिलाएं इसमें शामिल होंगी।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच को सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पोस्टरों की जांच के आदेश दिए।

नाम नहीं बताने की शर्त पर क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा, अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, पर हम मामले की जांच कर रहे हैं। पोस्टर पर कोई तिथि अंकित नहीं है। उसमें केवल एक संपर्क नंबर है। हम उस व्यक्ति को ट्रैक कर रहे हैं जिसका फोन नंबर है।

अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं दिखे कि हो सकता है कि यह पोस्टर सोशल मीडिया पर मजाक में डाले गए हों।

पोस्टर में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर फोन स्विच ऑफ बता रहा है।

Created On :   23 Sept 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story