आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, 28 लाख बरामद
- आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा
- 28 लाख बरामद
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में पांच लोगों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया।
इन सट्टेबाजों के पास से कुल 28,55,000 लाख रुपये, 12 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप बरामद किए गए।
मंगलवार को इस तरह की सूचना मिली थी की पूर्वी जिले से आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी चल रही है। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया।
यह पता चला है कि इसका मास्टरमाइंड शाह कमल है।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा, पुलिस टीम को सूचना मिली थी की कुछ लोग सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। बाद में और जानकारी मिली की यह लोग रमेश पार्क एरिया से हैं। बताई जगह पर रेड डाली गई और सभी अपराधियों को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके पास भारी मात्रा में नगद मिला।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने माना की वह लंबे समय से सट्टेबाजी कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक शाह कमल वो शख्स हैं जिसने सभी तरह की व्यवस्था की।
एकेयू/एएनएम
Created On :   14 Oct 2020 10:30 PM IST