इन दो IPS को मिली घाटी की कमान, वीरप्पन और नक्सलियों को मार चुके हैं
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच केन्द्र सरकार ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के बाद मोदी सरकार ने राज्यपाल के दो नए सलाहकार के तौर पर आईपीएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम और के.विजय कुमार को घाटी भेज दिया है।
बता दें कि ये वही विजयकुमार है, जिन्हें वीरप्पन को घेर कर उसके अंजाम तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है। विजय कुमार तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी है। 65 वर्षीय विजयकुमार ने साल 2004 में चंदन तस्कर वीरप्पन का सफाया किया था। साल 2010 में जब नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के 75 जवानों की हत्या कर दी, तब नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए विजय कुमार को सीआरपीएफ का डायरेक्टर जनरल बनाया गया था, लेकिन अब विजय के कंधो पर जम्मू कश्मीर में आतंक फैला रहे आतंकियों के खात्मे की जिम्मेदारी है।
बीवीआर सुब्रमण्यम
जम्मू कश्मीर भेजे गए दूसरे आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम हैं, जिन्हें एनएन वोहरा का भरोसेमंद माना जाता है। बीवीआर सुब्रमण्यम की गिनती देश के तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों में की जाती है। सुब्रमण्यम को राज्य के मुख्य सचिव के पद पर सेवाकाल में एक साल का एक्सटेंशन भी दिया गया था।
बता दें कि मई माह में इस बात पर निर्णय ले लिया गया था कि आतंकियों पर नकेल कसने के लिए बीवीआर सुब्रमण्यम और एंटी नक्सल एक्सपर्ट विजय कुमार को गवर्नर का सलाहकार बनाया जाएगा।
Created On :   21 Jun 2018 4:05 PM IST