- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन लेट होने पर मिलेगा मुआवजा, 25 लाख का बीमा

हाईलाइट
- 4 अक्टूबर से शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस
- ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मिलेगा मुआवजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-लखनऊ के बीच तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले पैसेंजरों को एक बड़ा तोहफा मिला है। अब तेजस ट्रेन लेट होने पर आईआरसीटीसी यात्रियों को मुआवजा देगा। ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होने पर 100 रुपए और दो घंटे से अधिक लेट होने पर 250 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
25 लाख का मुफ्त बीमा
यात्रियों को 25 लाख रुपए का मुफ्त बीमा भी दिया जाएगा। वहीं यात्रा के दौरान लूटपाट का सामान चोरी होने पर 1 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
4 अक्टूबर से होगी शुरू
तेजस ट्रेन 4 अक्टूबर से शुरू होगी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस हरी झंडी दिखाएंगे। 5 अक्टूबर को तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से सुबह 6.10 बजे चलेगी और दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3.35 बजे रवाना होगी और रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
तेजस ट्रेन का किराया
तेजस ट्रेन का लखनऊ से नई दिल्ली न्यूनतम किराया चेयर कार का 1,125 रुपए और एक्जीक्यूटिव का 2,310 रुपए है। नई दिल्ली से लखनऊ एसी चेसर कार 1280 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का 2540 किराया है। वहीं लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयर कार का टिकट 320 रुपए और लखनऊ से गाजियाबाद का किराया 1,125 रुपए है।