क्या कनाडा पीएम के भारत दौरे को अनदेखा कर रही है मोदी सरकार?

Is the Government of India ignoring the India visit of Canada PM?
क्या कनाडा पीएम के भारत दौरे को अनदेखा कर रही है मोदी सरकार?
क्या कनाडा पीएम के भारत दौरे को अनदेखा कर रही है मोदी सरकार?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों 7 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। 17 फरवरी से शुरू हुई उनकी यह यात्रा 23 फरवरी तक चलेगी। इसमें भारत और कनाडा के बीच कारोबार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट और अच्छी नौकरियां पैदा करने को लेकर अहम समझौता होने की उम्मीदे हैं। इसी बीच कनाडा पीएम के स्वागत के लिए पीएम मोदी का न पहुंचना और ट्रूडो के अब तक के दौरे में सरकार में बड़े मंत्रियों का उनके साथ नजर न आना कई सवाल खड़े कर रहा है। ये बातें जोर पकड़ रही हैं कि केन्द्र सरकार जस्टिन ट्रूडो की इस यात्रा को अनदेखा कर रही है।

गौरतलब है कि ट्रूडो 17 फरवरी की रात भारत पहुंचे थे। हवाई अड्डे पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनकी अगवानी की थी। तब से लेकर अभी तक ट्रूडो उत्तरप्रदेश और गुजरात का दौरा कर चुके हैं, लेकिन पीएम मोदी या कोई बड़ा नेता अब तक उनसे मिलने नहीं पहुंचा है।  ट्रूडो आगरा का प्रसिद्ध ताजमहल देखने भी पहुंचे थे लेकिन सीएम योगी उनके साथ कहीं नजर नही आए थे।

वर्ल्ड मीडिया भी ट्रूडो की इस भारत यात्रा पर करीबी नजर लगाए हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स में ट्रूडो की भारत यात्रा की अनदेखी पर कहा जा रहा है कि इसका बड़ा कारण सिख अलगाववादी आंदोलन में शामिल लोगों को ट्रूडो द्वारा कैबिनेट में जगह देना हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि खलिस्तान आंदोलन के समर्थकों को कनाडा में पनाह देने के कारण भारत सरकार इस तरह का व्यवहार कर रही है।

साबरमती आश्रम में ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने भारत दौरे के तीसरे दिन सोमवोर को गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद पहुंचने पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्रूडो का स्वागत किया। यहां वे अपनी फैमिली के साथ अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। इस दौरान ट्रूडो, उनकी पत्नी सोफिया और तीनों बच्चे पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आए। आश्रम में कुछ समय रूकने के बाद ट्रूडो ने अक्षरधाम मंदिर में भी दर्शन किए।

Created On :   19 Feb 2018 7:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story