ISIS मॉड्यूल: एनआईए की टीम ने पंजाब और वेस्टर्न यूपी के सात ठिकानों पर मारा छापा

ISIS module: National Investigation Team raid seven locations in Punjab and Western UP
ISIS मॉड्यूल: एनआईए की टीम ने पंजाब और वेस्टर्न यूपी के सात ठिकानों पर मारा छापा
ISIS मॉड्यूल: एनआईए की टीम ने पंजाब और वेस्टर्न यूपी के सात ठिकानों पर मारा छापा
हाईलाइट
  • नेशनल इनवेस्टिगेशन टीम (एनआईए) ने एक बार फिर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।
  • आतंकी नेटवर्क की तलाश
  • पंजाब और वेस्टर्न यूपी के सात ठिकानों छापा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इनवेस्टिगेशन टीम (एनआईए) ने एक बार फिर ISIS मॉड्यूल के खुलासे मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। पंजाब और वेस्टर्न यूपी के सात ठिकानों पर की गई इस छापेमारी कार्रवाई में हापुड़ से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। इन युवकों से पूछताछ जारी है। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम यूपी के अमरोहा और हापुड़ सहित अन्य जगहों पर पहुंची और यहां छापेमारी की। 

छापेमार कार्रवाई
आपको बता दें कि एनआईए ने 26 दिसंबर को आईएसआईएस मॉड्यूल "हरकत उल हर्ब ए इस्लाम" का खुलासा किया था। इस मामले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली समेत 16 जगहों पर छापेमार कार्रवाई के दौरान 10 लोगों को हिरासत में लिया गया इन लोगों से पूछताछ की थी। जिसमें शहजाद ने बताया कि एनआईए के साथ मेरठ के जसौरी गांव निवासी मौलाना अफसार भी था। इसके बाद टीम ने छानबीन करने के बाद क्लीन चिट दे दी। शहजाद को कड़ी पूछताछ के बाद चार दिन पहले ही छोड़ा गया था।

Created On :   17 Jan 2019 12:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story