कुंभ मेले पर आतंकी साया, ISIS ने दी लॉस वेगास जैसे हमले की धमकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने भारत में आंतकी हमले की धमकी दी है। 10 मिनट का ऑडियो मलयाली भाषा में जारी हुआ जिसमें कहा गया है जिस तरह का हमला लॉस वेगास में हुआ था उसी तरह की हमला भारत में होने वाले कुंभ मेले और त्रिशूर मेले में भी होगा। बता दें कि ये दोनों मेले ऐसे हैं जहां भारी संख्या में श्रद्धालु जमा होते हैं। पुलिस इस ऑडियो की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि इस ऑडियो में एक आतंकी भारत में मौजूद अपने समर्थकों से कह रहा है कि कुंभ मेले और त्रिशूरपुरम पर हमला करना चाहिए। यह भी कह रहा है कि कुंभ में होने वाला आतंकी हमला अमरीका के लास वेगास की तरह होगा। इतना ही आंतकी अपने साथियों से कह रहा है कि अपने दिमाग का प्रयोग करो, तुम लोगों के खाने में जहर मिला सकते हो, चाहे तो कुंभ और त्रिशूरपुरम के दौरान लोगों पर ट्रक चढ़ा सकते हो। आतंकी आगे बोलता है कि हमारे एक समर्थक ने लॉस वेगास में अकेले ही कई लोगों को मारा। आप कम से कम एक ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश तो करो, या फिर चाकू से हमला करो।
पुलिस के मुताबिक ऑडियो में एक आदमी की आवाज आ रही है, जो भारत में हमलों की धमकी देते हुए बीच-बीच में किसी ग्रंथ की आयतें भी पढ़ रहा है। केरल पुलिस का कहना है कि ऑडियो अफगानिस्तान से यहां टेलिग्राम मैसेंजर के जरिए भेजी गई है। जिस शख्स की आवाज सुनाई दे रही है, वो राशिद अब्दुल्ला बताया जा रहा है, जो आईएस मॉड्यूल का भारतीय आतंकी है। भारत में एनआईए ने राशिद के खिलाफ विभिन्न धाराओें के तहत केस दर्ज किया है। उसके खिलाफ इंटरपोल से नोटिस भी जारी हो चुका है।
म्यूजिक कंसर्ट में हुआ था हमला
अक्टूबर में अमेरिका के लॉस वेगास शहर में म्यूजिक कंसर्ट में एक शक्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें 58 लोग मारे गए थे, जबकि 515 से ज्यादा घायल हुए थे।
Created On :   15 Nov 2017 1:53 PM IST