पाक में भारतीय राजदूत का 'अपमान', क्लब की मेंबरशि‍प देने से इंकार

Islamabad Club has put Indian high commissioner Ajay Bisaria’s membership on hold
पाक में भारतीय राजदूत का 'अपमान', क्लब की मेंबरशि‍प देने से इंकार
पाक में भारतीय राजदूत का 'अपमान', क्लब की मेंबरशि‍प देने से इंकार

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। भारत-पाक के रिश्तों को सुधारने के लिए कई कोशिशें की जा रही हैं,लेकिन लगता है पाकिस्तान ये चाहता ही नहीं  है। शायद यही कारण है कि इस्लामाबाद के एक प्रतिष्ठित क्लब ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया की मेंबरशिप को लटका दिया है। बता दें कि इस्लामाबाद क्लब में पाकिस्तान के विशिष्ट लोग और विदेशी राजनयिक समय बिताने के लिए आते हैं। 

 

गौरतलब है कि इस्लामाबाद क्लब पाकिस्तान के सबसे खास औक अहम क्लबों में शामिल है। विदेशी देशों के उच्चायुक्तों की नियुक्ति जब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होती है, तो वे सभी यहां के इस नामी क्लब की सदस्यता जरूर लेते हैं। मगर इतिहास में ये पहली बार देखने में आया है जब पाकिस्तान में भारत के किसी राजनयिक के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा हो। 

 

अजय बिसारिया के पदभार संभालने के बाद दिसंबर में उन्होंने इस एलिट क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन दे दिया था, लेकिन तीन महीने बाद भी अभी तक भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया के आवेदन को मंजूर नहीं किया गया। सूत्रों की मानें तो इस नामी क्लब ने सिर्फ बिसारिया के आवेदन को ही मंजूरी नहीं दी है बल्कि, उसे यह धमकी भरा निर्देश भी मिला है कि वह भारत के बाकी राजनयिकों की भी सदस्यता को दोबारा रिन्यू न करे। 

 

बता दें कि सदस्यता लटकाने का ये मामला पहली बार सामने आया है। आमतौर पर राजनयिकों को सदस्यता कुछ दिनों में ही मिल जाती है अगर किसी कारण कुछ दिनों में नहीं मिलती  तो कुछ सप्ताह में मंजूरी मिल ही जाती है। इस्लामाबाद के इस क्लब में सरकार के अधिकारी, राजनयिक और इस्लामाबाद के विशिष्ट नागरिक सदस्यता लेते हैं। इस खास क्लब की बिल्डिंग यहां बने डिप्लोमेटिक एनक्लेव के साथ है, जो 346 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस क्लब में सभी देशों के राजनयिक और पाकिस्तान के नीति-निर्माता यहां समय बिताना पसंद करते हैं। 

 

Created On :   2 March 2018 7:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story