सैटेलाइट पर जमीन से नजर रखेगा इसरो का नया एंटीना

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:59 AM IST
सैटेलाइट पर जमीन से नजर रखेगा इसरो का नया एंटीना
डिजिटल डेस्क, बैंगलुरू। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने एक ऐसा एंटीना बनाया है, जो किसी भी प्रक्षेपण यान की टेलीमेटरी, ट्रेकिंग और कमांड को नियंत्रित करेगा और इसे समुद्री जहाज में लगाया जा सकेगा।
इस 4.6 मीटर ऊंचे एंटीना को पूरी तरीके से स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है जो वर्तमान और भविष्य की तमाम जरूरतों को पूरा करेगा। इसरो के अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि इस एंटीना के निर्माण से न सिर्फ ऐसे उपकरणों के आयात में होने वाले खर्च में कमी होगी बल्कि स्वदेशी तकनीक होने के कारण इसे भविष्य की जरूरतों के मुताबिक उन्नत भी किया जा सकेगा।
इस एंटीना की मदद से सैटेलाइट के ट्रैकिंग मदद मिलेगी, साथ ही इसरो के आगामी डिप स्पेस मिशन को भी गति मिल पाएगी। इसरो का कहना है कि डीप स्पेस मिशन के लिए देश में बड़ी संख्या में स्टेशनों की जरूरत पड़ेगी और इस काम में एंटीना बहुत मददगार होगा, क्योंकि इससे सैटेलाइट की ट्रेजेक्टरी और उसकी विजिबिलिटी पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। इस एंटीना को समुद्री परीक्षण के बाद इस्तेमाल में लाया जाएगा। फिलहाल इसे सागर मंजुशा नाम के एक जहाज में लगाया गया है। यह जहाज फिलहाल बंगाल की खाड़ी मं तैनात है और हाल में पीएसएलवी सी-38 के प्रक्षेपण के दौरान निगरानी के काम में इसका उपयोग किया गया था।
Created On :   12 July 2017 3:10 PM IST
Next Story