उप्र विधान परिषद में गूंजा कानून व्यवस्था और कोरोना का मुद्दा
लखनऊ 21 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कानून-व्यवस्था और कोरोना का मुद्दा गूंजा। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने मामले को उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा। जहां समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी की, वहीं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सपा और बसपा ने अलग-अलग सदन से वॉकआउट किया। जबकि कोरोना महामारी में सरकार की व्यवस्थाओं पर दिये गये जवाब से असंतुष्ट सपा ने वॉकआउट किया। शनिवार को भी सदन की बैठक होगी।
समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश चन्द्र उत्तम ने कहा कि, प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। पुलिस लोगों पर लाठियां बरसा रही है। जनता बाढ़ से जूझ रही है। सरकार किसी ओर ध्यान नहीं दे रही है। सपा सदस्य ने कहा कि, जनता पूरी तरह से परेशान है। कोरोना से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। सरकार ने दावे तो बड़े-बड़े किये, लेकिन आम जनता को कोरोना का कोई खास इलाज नहीं मिल रहा है। अस्पतालों में पूरी तरह से अव्यवस्था है।
नेता सदन ने विपक्ष की बातों को खारिज करते हुए सरकार का पक्ष रखा। सरकार के जवाब से असन्तुष्ट सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया।
विकेटी/एएनएम
Created On :   21 Aug 2020 9:31 PM IST