लोगों को पीड़ित देखना दर्दनाक है : केजरीवाल
- लोगों को पीड़ित देखना दर्दनाक है : केजरीवाल
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर दिल्ली के चांदबाग इलाके में बुधवार सुबह खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक कर्मचारी के शव को एक नाले से बाहर निकाला गया। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को पीड़ित देखना दर्दनाक है और उम्मीद है कि शहर जल्द ही इस त्रासदी से उबर जाएगा।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, जीवन की ऐसी दुखद क्षति। दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। 20 लोग पहले ही अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली के लोगों को पीड़ित होते हुए देखना बहुत दर्दनाक है। प्रार्थना है कि हम जल्द ही इस त्रासदी से उबरें और लोगों व समुदायों को हुए नुकसान को कम करने के लिए एक साथ काम करें।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा व उसके परिवार के सदस्यों पर की गई एक खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया, जिसका शव चांदबाग में नाले में मिला था।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन दिनों में हुई हिंसा में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं।
Created On :   26 Feb 2020 7:00 PM IST