सेतुपति की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देना शर्मनाक : कनिमोझी

It is shameful to threaten Sethupathis daughter with rape: Kanimozhi
सेतुपति की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देना शर्मनाक : कनिमोझी
सेतुपति की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देना शर्मनाक : कनिमोझी
हाईलाइट
  • सेतुपति की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देना शर्मनाक : कनिमोझी

चेन्नई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। द्रमुक नेता कनिमोझी ने मंगलवार को उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की मांग की है, जिसने अभिनेता विजय सेतुपति की बेटी को दुष्कर्म की धमकी दी है।

कनिमोझी ने ट्वीट कर कहा, विजय सेतुपति की बेटी को दी गई विकृत धमकी हमारे सामाजिक ताने-बाने के लिए काफी खतरनाक है। महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाना एक कायरतापूर्ण कार्य है। पुलिस को इस मामले में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

सेतुपति को सोशल मीडिया पर यह धमकी दी गई थी कि अगर उसने श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरण की बायोपिक 800 में काम किया तो, उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया जाएगा।

लिट्टे के प्रति सहानुभूति रखने वाले तमिल संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने मुरलीधरण के राजनीतिक स्टैंड को देखते हुए सेतुपति से फिल्म छोड़ने की मांग की थी।

सोमवार को सेतुपति ने कहा था कि 800 के संबंध में सबकुछ समाप्त हो चुका है। इससे पहले मुरलीधरण ने कुछ समूह द्वारा सेतुपति पर दबाव बनाए जाने की वजह से बयान जारी कर उनसे इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का आग्रह किया था।

पत्रकारों से बात करने के बाद, सेतुपति ने कहा कि सबकुछ समाप्त हो गया और इसलिए उन्होंने धन्यवाद का ट्वीट किया।

आरएचए/एएनएम

Created On :   20 Oct 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story