हिमाचल में जयराम ठाकुर का सीएम बनना तय, धूमल समर्थकों का हंगामा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर नामों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। खबरों की मानें तो हिमाचल में जयराम ठाकुर का सीएम बनना लगभग तय है और पार्टी आलाकमान ने भी इस पर मुहर लगा दी है। इस बीच जयराम ठाकुर का नाम सामने आने के बाद प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों ने हंगामा किया है। बताया जा रहा है कि धूमल समर्थकों ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने नारेबाजी की है। बता दें कि हिमाचल में सभी बीजेपी विधायकों के साथ निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक होने वाली है, जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है।
गौरतलब है कि जयराम ठाकुर पांचवीं बार विधायक बने हैं। अभी तक मुख्यमंत्री को लेकर जेपी नड्डा और प्रेम कुमार धूमल का नाम सबसे ऊपर था लेकिन भाजपा आलाकमान का कहना है कि वो किसी हारे हुए प्रत्याशी और सांसद को सीएम नहीं बनाएगी। पार्टी सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री विधायक दल से ही होगा।
बता दें कि बुधवार शाम बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई है, जहां पीएम मोदी समेत बीजेपी के पूरे थिंक टैंक ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के सीएम को लेकर इस पर चर्चा की। बैठक में हिमाचल के तीन जीते हुए विधायकों को दिल्ली भी बुलाया गया था।
उधर जयराम ठाकुर का नाम सीएम पद की दौड़ में होने से क्षेत्रवासियों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। जंजैहली से करीब 25 किमी दूर सराज विस क्षेत्र की मुरहाग पंचायत के तांदी गांव में समर्थकों का आना-जाना लगा है। हिमाचल मेें करीब 22 विधायक हार के बावजूद धूमल को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। तीन विधायकों ने तो उनके लिए अपनी सीट छोडने तक की घोषणा कर दी है। ऐसे में हारे हुए नेता को सीएम बनाने से ठीक संदेश नहीं जाएगा, ये सोचकर भाजपा आलाकमान ने किसी विधायक को ही सीएम बनाने की बात को आगे बढाया है। इस नए फार्मूले से धूमल और जेपी नड्डा दोनों ही सीएम बनने की रेस से बाहर हो गए हैं।
Created On :   21 Dec 2017 5:58 PM IST