स्वतंत्रता दिवस : आर्मी कैंप पर बड़ा हमला कर सकते हैं लश्कर और जैश के आतंकी
- PoK में खोली नामक जगह से जैश के 5 आतंकी टंगधार में सेना के शिविरों पर हमले की साजिश रच रहे हैं।
- जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को उत्तरी कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षा बलों पर हमले के लिए भेजा गया है।
- पुंछ के दूसरी तरफ से 3 आतंकी भारत में घुसने की फिराक में हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पहली बार वहां लोकतंत्र स्थापित होने जा रहा है। मगर पाक सरकार आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीतियों में बदलाव करने के मूड में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही है। एक खूफिया जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन लश्कर और जैश के सदस्य भारतीय आर्मी के कैंप को अपना निशाना बना सकते हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि स्वतंत्रता दिवस पर पाक आतंकी भारतीय आर्मी के कैंप पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहे हैं।
यह रिपोर्ट मल्टी-एजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर द्वारा जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय आर्मी के कैंप पर बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं। इन दोनों ही आतंकी संगठन ने अपने 20 से ज्यादा आतंकी सदस्यों को इस हमले के लिए तैयार किया है। बता दें कि इस मामले से जुड़ी दो रिपोर्ट जारी की गई हैं। इन रिपोर्ट्स में बारामुला, पट्टन, पुंछ और राजौरी में भी घुसपैठ या हमले का खतरा जताया है।
पहली रिपोर्ट
इस मामले से जुड़ी पहली रिपोर्ट में यह साफ कहा गया है कि इस बड़े हमले के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) को जैश-ए-मोहम्मद पर पूरा भरोसा है। पहली रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकी टंगधार क्षेत्र में स्थित आर्मी कैंप को अपना निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए ये आंतकी LOC पार कर चूरा के पास तक पहुंच गए हैं। खबर है कि इन आतंकियों ने हमले को अंजाम देने के लिए रेकी तक करना शुरू कर दिया है। यह बात सैटलाइट फोन से पकड़ में आई है।
दूसरी रिपोर्ट
आतंकी हमले को लेकर जारी की गई दूसरी अलर्ट रिपोर्ट भी जैश-ए-मोहम्मद को लेकर ही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जैश ने अपने आतंकियों को पट्टन और बारामुला टाउन के बीच वाले इलाकों में बड़े हमले को अंजाम देने का कार्य सौंपा है। इसके लिए जैश ने अपने आतंकियों को बारामुला के लिए रवाना भी कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय व्यक्ति की भी मदद ले रहे हैं।
टेरर लॉन्चपैड पर मौजूद है लश्कर
भारतीय खुफिया एजेंसी ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि लश्कर के आतंकी भारत में एक बड़े हमले को अंजाम देने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट में चिंता व्यक्त की है कि लश्कर के 6 आतंकी एक गाइड के साथ टेरर लॉन्चपैड तक पहुंच गए हैं।
ये हैं अलर्ट...
- PoK में खोली नामक जगह से जैश के 5 आतंकी टंगधार में सेना के शिविरों पर हमले की साजिश रच रहे हैं।
- जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को उत्तरी कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षा बलों पर हमले के लिए भेजा गया है।
- पुंछ के दूसरी तरफ से 3 आतंकी भारत में घुसने की फिराक में हैं।
- आर्मी के कैंपों पर हमले से पहले आतंकियों को रेकी करने के लिए कहा गया है।
- लश्कर के 6 आतंकी एक गाइड के साथ टेरर लॉन्चपैड पर मौजूद हैं।
Created On :   4 Aug 2018 6:10 PM IST