केजरीवाल फिर मुश्किल में, 10 करोड़ का मानहानि का केस

टीम डिजिटल, दिल्ली. कपिल मिश्रा के आरोपों से बुरी तरह घिरे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में पद गए हैं. वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने उन पर 10 करोड़ का मानहानि का केस लगा दिया है.
डीडीसीए से जुड़े मामले में केजरीवाल के खिलाफ पहले से ही 10 करोड़ का मानहानि का केस चल रहा है. पिछले हफ्ते बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली के लिए क्रूक (शातिर) शब्द का इस्तेमाल किया था. इस पर जेटली के वकीलों ने सफाई मांगी थी की आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल क्या केजरीवाल के कहने पर हुआ या फिर जेठमलानी से अपनी मर्ज़ी से ये कहा.
जेटली के वकील माणिक डोगरा ने कहा कि कोर्ट में जेठमलानी का यह बयान दर्ज़ है जिसमें उन्होंने कहा था कि आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल उन्होंने अपने मुवक्किल, यानि केजरीवाल के कहने पर किया था. कोर्ट ने कहा कि अब यह साबित करना होगा कि क्या वाकई केजरीवाल ने इस शब्द को कहने के लिए कहा था या नहीं. उसके बाद कि कार्रवाई आगे बाद सकती है.
Created On :   22 May 2017 2:57 PM IST