पानी पर चलकर किया जल-योग, देखें वीडियो

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 12:08 PM IST
पानी पर चलकर किया जल-योग, देखें वीडियो
दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, सतना. योग दिवस के एक दिन पहले दादा सुखेन्द्र सिंह स्पोर्टस कांम्पलेक्स स्थित स्वीमिंगपूल में जलयोग किया गया, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए. यह जलयोग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव ने किया है. उन्होंने भतीजे यश और तन्वी को पीठ पर बैठाकर जलयोग के माध्यम से कई करतब भी दिखाए. दोनों बच्चों का वजन तकरीबन 110 किलो बताया है.
Created On :   20 Jun 2017 8:59 PM IST
Next Story